Budget पर बोले CM योगी- गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करेंगा बजट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 10:22 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) 2023-2024 के लिए अपना अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक बजट (Budget) बुधवार को यानी आज राज्य विधानसभा (UP Assembly) में पेश करेगी। वहीं, इस पर ट्वीट करते हुए सीएम योगी ने बजट की विशेषताएं बताई। योगी ने कहा कि ये बजट समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करेगा।

PunjabKesari

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि 'आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा 'नए उत्तर प्रदेश' का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा।'

ये भी पढ़े...यूपी के मंत्री Rakesh Sachan को 72 प्लॉट का आवंटन रद्द, मामला संज्ञान में आने के बाद की गई कार्रवाई

इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि 'निःसंदेह, यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा।'
 

योगी सरकार अपना अब तक का सबसे बड़ा बजट करेगी पेश 
शीर्ष सूत्रों के अनुसार, बजट का आकार 8-10 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है और लगभग 7 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। यह पिछले बजट आकार की तुलना में 50,000 करोड़ रुपए अधिक होगा, जो लगभग 6.48 लाख करोड़ रुपए था, जिसमें पूरक मांगों के माध्यम से जुटाए गए 33,000 करोड़ रुपए शामिल थे।बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। बजट से बुनियादी ढांचे के विकास, आईटी, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों को और बढ़ावा मिलने की संभावना है। इसमें महिलाओं, युवाओं और गरीबों को खुश करने के लिए भी बहुत कुछ होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) को 33.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिज्ञा प्राप्त होने के साथ, बजट को एनसीआर क्षेत्र के अलावा अन्य जिलों में बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करना होगा, ताकि इन क्षेत्रों में निवेश प्रस्तावों को जमीन पर हकीकत में बदला जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static