CM योगी को चाहिए कि वह अपना राजधर्म निभाएं: जमीर उल्लाह बोले- 2024 चुनाव की वजह से इस तरह के बयान दे रही है भाजपा

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 04:32 PM (IST)

Aligarh News, (अर्जुन वार्ष्णेय): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी मस्जिद पर नया बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वह देखें। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। हमने तो नहीं रखे। ज्योतिर्लिंग है देव प्रतिमाएं हैं। पूरी दीवारें चिल्ला चिल्ला कर क्या कह रही है। मुझे लगता है यह प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है। उस गलती के लिए हम समाधान चाहते हैं। योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने कहा है कि चूंकि ये इलेक्शन का वक्त है और नेता लोग मंदिर मस्जिद कर वोट हासिल करना चाहते हैं। यह सत्ता के भूखे हैं। योगी जी ने शपथ ली थी कि वह सबको एक सामान देखेंगे। क्या वह अपनी शपथ भूल गए हैं।
PunjabKesari
भाजपा इलेक्शन जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है: पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने योगी के इस बयान पर कहा कि इलेक्शन आ रहा है। 2024 का इलेक्शन है। यह सब उसी का हिस्सा है। भाजपा इलेक्शन जीतने के लिए कुछ भी करा सकती है। जैसे सतपाल मलिक साहब ने कहा कि किसी मंदिर पर हमला करा सकती है किसी बड़े नेता को मरवा सकती है। तो भाजपा इलेक्शन जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। इसीलिए जनता को बहुत सोच समझ कर काम करना चाहिए और खासतौर से मुस्लिम समाज से कहूंगा मैं कि किसी के बहकावे में ना आए। ना सड़कों पर आएं। जो यह भाजपा के बड़े-बड़े नेता कह रहे हैं उनको कहने दे। यह सिर्फ और सिर्फ इलेक्शन का मुद्दा है इसके अलावा कुछ नहीं है। ना इनको मंदिर से मतलब है ना मस्जिद से, उनको सत्ता चाहिए कुर्सी चाहिए। चाहे लोगों को मरवा दे, चाहे मस्जिदों को तूड़वा दें यह सिर्फ सत्ता के पुजारी है सत्ता के भूखे लोग हैं।
PunjabKesari
'भाजपा चाहती हैं कि हिंदू और मुसलमान कभी ना मिले'
सीएम साहब को सोचना चाहिए कि वह अपना राजधर्म निभाये। मंदिर और मस्जिद के चक्कर में ना पड़ें और लोग हैं उनको करने दें। वह सीएम है वह सबके हैं। उन्होंने शपथ ली थी। वह यह कह दे कि मैंने शपथ गलत ली है, तब ठीक है, नहीं तो वह अपना राजधर्म निभाये वह इस चक्कर में ना पड़ें। मैं उनको सलाह यही दूंगा। सीएम योगी कह रहे हैं ना, हिंदू समाज तो नहीं कह रहा। सीएम योगी अपनी कुर्सी के चक्कर में यह बात कह रहे हैं। वरना हिंदू और मुस्लिम समाज 400 से 500 साल से मिल बांट कर रहते हैं। मंदिर और मस्जिद हमारी एकता की पहचान थी उसको यह खत्म करना चाहते हैं। यह चाहते हैं कि हिंदू और मुसलमान कभी मिले ना। इनका तो मकसद सिर्फ यही है। यह एक नेता ने प्रस्ताव मांगा है वह भाजपा के नेता है। उनकी कोई अहमियत नहीं है। हिंदू भाई हमारे मांगेगे तो हम आपस में बात करेंगे और अगर कोई नेता अपनी सियासत के चक्कर में मांगता है तो उसका कोई महत्व नहीं है।

योगी-मोदी जी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं: जमीर उल्लाह खान
हिंदू पक्ष नहीं कर रहा यह नेता कर रहे हैं। इनको सत्ता चाहिए। यह जब भी कोई इलेक्शन आता है इनको यह बातें याद आती हैं। यह जनता को भड़का आते हैं। हिंदुस्तान की जनता हमारी बहुत सीधी-सादी है हिंदू बहुत सीधे-साधे हैं। यह सिर्फ बेरोजगारी जो फैल रही है उसका सवाल न उठे इसलिए मंदिर और मस्जिद गाय भैंस बकरी इसके अलावा कुछ नहीं करेंगे। इनकी कोई इमेज नहीं है। उनका संदेश यही देता है कि आपस में इनको लड़ाओ और 2024 आ रहा है। 2024 में ध्रुवीकरण करो बोट का और वोट हासिल करने के बाद इनका मकसद पूरा हो जाएगा और अपनी सियासत को चमकाना चाहते हैं। देखिए जब तक यह लोग ऐसे करते रहेंगे तो जनता के जेहन में तो कोई बात ऐसी है नहीं। योगी जी हैं... योगी जी सत्ता के लिए मोदी जी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं और रही बात हमारे अलीगढ़ के एक बंदे का बहुत बड़ा पद दिया गया है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का तारिक मंसूर साहब को तो अब उनकी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे भाषण देने वाले लोगों को अंकुश लगाएं उनके मुंह बंद करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static