CM योगी ने 'मेरी माटी मेरा देश अभियान' का किया आगाज, गोरखनाथ मंदिर की मिट्टी भाजपा महानगर अध्यक्ष को सौंपी
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 12:54 PM (IST)

Gorakhpur News (अभिषेक सिंह): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर की माटी देकर 'मेरी माटी मेरा देश अभियान' का आगाज किया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने मंदिर की मिट्टी कलश में भरकर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता को सौंपी। इस दौरान महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह सहजनवा और विधायक प्रदीप शुक्ल समेत कई जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा 'मेरी माटी मेरा देश अभियान' पूरे देश में चला रही है। गोरखपुर में यह अभियान 14 सितंबर तक चलेगा। अभियान के तहत पार्टी पदाधिकारी हर घर पर दस्तक देंगे। पार्टी हर घर से मिट्टी या चावल के दो दाने एकत्र करेगी। 14 सितंबर तक जुटाई जाने वाली मिट्टी और चावल के दाने नगर निगम में रखेंगे। यहां से 15 सितंबर को लखनऊ भेजा जाएगा। अभियान के तहत पार्टी हर वार्ड में पीएम के संदेश के बोर्ड लगाएगी।
ये भी पढ़ें....
- CM योगी ने मनाई जन्माष्टमी: पूजा अर्चना कर बालकृष्ण को पालने में झुलाया, फिर बच्चों पर लुटाया प्यार
- Ghosi By Poll Results: मुरझाए चेहरे पर 7वें चरण में दिखी थी मुस्कान, 10वें चक्र में 12 हजार वोटों से आगे सपा
वहीं, सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सभी ने पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली है और हम उसे पूरा करके एक विकसित भारत का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प को साकार करेंगे। पीएम मोदी के आह्वान पर 'मेरी माटी मेरा देश अभियान' का शुभारंभ भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में जाति, मज़हब, भाषा के नाम पर भेदभाव नहीं होता है। अगले 25 साल की अमृत योजना के साथ जुड़ने का एक बड़ा अवसर है। पंच प्रण को स्वीकार कर एक विकसित भारत में योगदान करना भारत मां को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।