घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती पर CM योगी ने PM का किया धन्यवाद, कहा- ''बहनों को मिला रक्षाबंधन का उपहार''
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 04:53 AM (IST)

Lucknow News: रक्षाबंधन पर्व से ठीक पहले केंद्र सरकार ने लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने मंगलवार को महंगाई से लोगों को राहत देते हुए घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपए कम करने का फैसला लिया है। इसके अलावा सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन भी देगी। केंद्रीय कैबिनेट के इस 'अभिनंदनीय फैसले' को आमजन के लिए 'सुगम और सुखद' बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे देश की करोड़ों माताओं-बहनों के रूप में मातृ शक्ति के लिए 'विशिष्ट उपहार' करार दिया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
आमजन के जीवन को सुगम-सुखद बनाने हेतु अविराम गतिशील आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य को ₹200 सस्ता करने तथा 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के अंतर्गत 75 लाख नए गैस कनेक्शन प्रदान करने का अभिनंदनीय निर्णय…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 29, 2023
10 करोड़ 35 लाख लाभार्थी सीधे लाभान्वित होंगे
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केंद्रीय कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक और अभिनंदनीय निर्णय लिया है, जिसके तहत उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपए की छूट और 75 लाख नए कनेक्शन देने की योजना अभिनंदनीय निर्णय है। इससे देश के अंदर 10 करोड़ 35 लाख लाभार्थी सीधे सीधे लाभान्वित होंगे। प्रदेश के अंदर एक करोड़ 75 लाख से अधिक उज्जवला योजना के लाभार्थी सीधे सीधे इससे लाभान्वित होंगे। प्रति सिलेंडर ₹200 की छूट यह मार्च 23 में दी गई सब्सिडी के अतिरिक्त है।
CM योगी ने PM मोदी का किया धन्यवाद
योगी ने कहा कि रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर देश भर की उन करोड़ों माताओं और बहनों के लिए जिन्होंने पहली बार स्वस्थ ईंधन की परिकल्पना को साकार किया है उन्हें और भी सस्ता रसोई गैस का सिलेंडर मिलेगा। स्वाभाविक रुप से भारत की व्यवस्था में हमारी माताएं बहनें रसोई की मालकिन होती हैं उनके लिए अपनी रसोई चलाना और आसान हो पाएगा। मैं प्रदेशवासियों की ओर से एक करोड़ 75 लाख लाभार्थियों की ओर से प्रधानमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट को हृदय से धन्यवाद देता हूं।