आज अयोध्या आएंगे CM योगी, विकास कार्य का लेंगे जायजा...समीक्षा बैठक में होंगे शामिल
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 10:03 AM (IST)

अयोध्या (संजीव आज़ाद): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में अपने एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। जहां पर सीएम करीब 5 घंटे रहेंगे। सीएम का हेलीकॉप्टर राम कथा पार्क पर बने हेलीपैड पर उतरेगा। सुबह 10:40 पर अयोध्या धाम पहुंचेंगे और सबसे पहले हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री राम पथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ का और सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन समपार 111 व 112 का निरीक्षण करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज मुख्यमंत्री योगी अयोध्या आएंगे और जहां पर चल रहे विकास कार्य का जायजा लेंगे। साथ ही मणिराम छावनी में महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात करेंगे। फिर अशर्फी भवन में राम भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सीएम 1:30 बजे सर्किट हाउस में संतो व जनप्रतिनिधियों के साथ लंच करेंगे और 2 बजकर 5 मिंट पर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। बैठक के बाद निर्माणाधीन श्रीराम एयरपोर्ट निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दर्शन नगर में सूर्यकुंड के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण करेंगे और 4ः40 पर राम कथा पार्क हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः रिश्ता फिर हुआ कलंकितः शराब के नशे में बेटे ने कुल्हाड़ी से पिता को उतारा मौत के घाट
जाने CM योगी का अयोध्या कार्यक्रम
-जाने CM योगी का अयोध्या कार्यक्रम
-10ः30 बजे- लखनऊ से प्रस्थान
-11ः00 बजे- आगमन, अयोध्या
-11ः10 से 11ः20 बजे- हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन
-11ः25 से 11ः40 बजे- रामजन्मभूमि परिसर, दर्शन पूजन
-11ः40 से 12ः00 बजे- जन्मभूमि पथ,भक्तिपथ,रामपथ का स्थलीय निरीक्षण
-12ः00 से 12ः30 बजे- अयोध्या विकास प्राधिकरण के टेढ़ी बाजार,कौशलेश कुंज,अमानीगंज मे निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग कार्यों का निरीक्षण
-12ः30 से 12ः50 बजे- सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन सम्पार संख्या-112,111बी महोबरा बाजार का निरीक्षण
-12ः55 से 1ः10 बजे- महंत नृत्यगोपाल दास से भेंट/ मणिराम दास की छावनी
-1ः20 से 2ः00 बजे- यात्री निवास,रामकथा पार्क (आरक्षित)
-2ः20 से 3ः30 बजे- मंडलीय समीक्षा बैठक,आयुक्त सभागार
-3ः35 से 3ः50 बजे- श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट व अयोध्या सुल्तानपुर- एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क निरीक्षण
-4ः15 बजे- आगमन,दर्शननगर स्थित सूर्य कुंड
-4ः15 से 4ः30 बजे- अ.वि.प. द्वारा सूर्य कुंड सौंदर्यीकरण का निरीक्षण
-4ः45 बजे- प्रस्थान, रामकथा पार्क अयोध्या से
-5ः15 बजे- आगमन, लखनऊ
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजनयिक मिशन एवं राजनयिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: अमेरिका

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न

Ram Navami: कल मनाई जाएगी राम नवमी, सुख-सम्पत्ति प्रदान करने वाले ‘भगवान श्री राम’