आज गोरखपुर को तोहफा देंगे CM योगी, 61 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 08:53 AM (IST)

लखनऊ/गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को गोरखपुर में 60.65 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोकार्पित की जाने वाली परियोजनाओं में राप्ती नदी के बायें तट पर महायोगी गुरु गोरक्षनाथ घाट एवं राजघाट का निर्माण शामिल है। 

इसके साथ ही राप्ती नदी के दायें तट पर रामघाट का निर्माण कार्य, राजघाट पर अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण एवं प्रदूषणमुक्त लकड़ी व गैस आधारित शवदाह संयंत्र की स्थापना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वॉर्ड संख्या 30 के अन्तर्गत राजघाट पर हाबटर् बंधे से महायोगी गुरु गोरक्षनाथ घाट तक सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static