CM योगी आज गोरखपुर से करेंगे यूपी के पहले हेल्थ ATM का शुभारंभ, एक सैंपल से होंगी 59 बीमारी की जांच

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 11:34 AM (IST)

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहले हेल्थ एटीएम का लोकार्पण करेंगे। पहले हेल्थ एटीएम के जरिए एक सैंपल से करीब 59 तरह की जांच की जा सकेंगी। गोरखपुर जिले में शुरुआती चरण में 10 एटीएम मशीनें दी गई है, उनमें से 5 मशीनें मिल चुकी हैं। हेल्थ एटीएम के जरिये शरीर की स्क्रीनिंग के बाद अलग-अलग तरह की जांच की जा सकेगी। जैसे कि ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि। इसमें पैथोलॉजी टेस्ट भी हो सकेंगे। जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी हो सकेगी। भविष्य में इसके जरिए डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एचआईवी ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी जैसे जांचें हो सकेंगी।

PunjabKesari

23 सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम स्थापित किया जाएगा
बता दें कि यह हेल्थ एटीएम चरगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लगाया जा रहा है। शाम 4 बजे से आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। हेल्थ एटीएम से लोगों को काफी सुविधा होगी। योगी सरकार ने गोरखपुर के 23 सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम स्थापित करने की कार्य-योजना तैयार की है। इसमें जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा 21 सीएचसी-पीएचसी शामिल हैं। योगी सरकार आमजन को बेहतरीन चिकित्सा एवं इससे संबंधित जांच की सुविधाएं देने के लिए सरकारी अस्पतालों को युद्धस्तर पर हाईटेक बना रही है। यह जिले का पहला हेल्थ एटीएम होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। हेल्थ एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही इसे संचालित करने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन देर रात तक तैयारियों में जुटा रहा।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static