Ayodhya News: CM योगी राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कल PM मोदी से करेंगे मुलाकात, देंगे आमंत्रण

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 06:09 PM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर के लिए उद्घाटन के लिए इंतजार कर रहे भक्तों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। 2024 में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। उद्घाटन की तारीख भी निश्चित कर दी गई है। इसी को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी कल राम मंदिर के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित कर सकते हैं।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, कल यानी मंगलवार को सीएम योगी दिल्ली जाएंगे। जहां वह पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो सीएम योगी राम मंदिर के उद्घाटन और उसने जुड़े अन्य बिंदुओं पर पीएम मोदी से चर्चा कर सकते है। इसके अलावा उनसे अन्य योजनाओं पर भी बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है। भूतल का कार्य लगभग पूरा होने को है।
PunjabKesari
15 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगा प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 15 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगा। 21 से 23 जनवरी के बीच रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा सकती है। वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहले ही निमंत्रण भेजा जा चुका है। इसके अलावा समारोह के लिए 10,000 लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा। समारोह की सभी तैयारियां की जा रही है।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static