विजयादशमी पर गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने की पूजा, पांरपरिक वेशभूषा में आए नजर (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 01:37 PM (IST)

गोरखपुर: आज बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक विजयदशमी (Vijayadashmi) का त्योहार है। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में श्रीनाथ जी (शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ) की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मुख्य मंदिर में श्रीनाथ जी एवं सभी देवों का पूजन किया। सभी को भोग लगाया गया।
PunjabKesari
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ विशेष पोशाक में नाथ संप्रदाय के योगियों, पुजारियों एवं संतों के साथ 9.25 बजे निकले।
PunjabKesari
100 की संख्या में वेद पाठी बालक शस्त्र त्रिशूल, तलवार और अन्य शस्त्र लिए सैनिक के रूप में उनके साथ सुरक्षा में चल रहे थे।
PunjabKesari
गोरक्षपीठाधीश्वर के साथ प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ एवं योगी सूरजनाथ, योगी प्रेमनाथ, योगी रामेंद्र नाथ, योगी रुद्रनाथ, योगी रामनाथ, योगी शांति नाथ, योगी मनोज नाथ समेत बड़ी संख्या में योगी श्रद्धाभाव से साथ चल रहे थे। सबसे पहले योगी आदित्यनाथ गुरु गोरक्षनाथ के समक्ष गर्भ गृह में पहुंचे जहां उन्होंने श्रीनाथ जी का अनुष्ठान एवं पूजन संपंन किया।
PunjabKesari
गोरक्षपीठाधीश्वर की भव्य शोभायात्रा मंदिर परिसर में निकली जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बाद भी डटी हुई थी। पारंपरिक शस्त्रों के साथ नाथ योगियों, पुजारियों व संतों की यात्रा में पूरे शाही तरीके से वेदपाठी किशोर-युवा त्रिशुल-तलवार व अन्य शस्त्रों के साथ इसमें शामिल रहे। शोभायात्रा में बैंड के साथ डमरू, बीन, शंख के साथ कलाकार शानदार तरीके से शौर्य और आध्यात्म का प्रदर्शन करते चल रहे थे। 
PunjabKesari
इसके बाद शोभायात्रा भीम सरोवर के पास पहुंची। वहां गोरक्षपीठाधीश्वर ने सरोवर पर पूजन किया। फिर उन्होंने मछलियों को चारा डाला। इसके बाद वह ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ व महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। 

PunjabKesariवहीं हमेशा की तरह सीएम योगी आदित्यनाथ पूजा-अनुष्ठान के बाद गोशाला पहुंचे, जहां गो सेवा कर गाय का पूजन किए और उन्हें गुड़ व चना खिलाकर दुलार किया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static