DM पर CMO का आरोप, उन्होंने भरी सभा में कहा-खाल खींचकर जमीन में गाड़ दूंगा

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 08:13 AM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा संजय कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव पर आरोप लगाया है कि उन्होने भरी सभा में उनकी बेइज्जती की और अपमानसूचक शब्द कहे। उन्होंने मामले की शिकायत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक से की है।

सीएमओ ने शिकायती पत्र में कहा है कि जिलाधिकारी ने शुक्रवार को नोडल अधिकारियों की बैठक बुलाई थी जिसमें सीडीओ अभिषेक गोयल,एसडीएम सदर शालिनी प्रभाकर समेत अन्य आला अधिकारी शामिल थे। बैठक में हालांकि भोजन प्रभारी डॉ. मनोज शुक्ल शामिल नही हो सके थे क्योंकि वह अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी का इलाज कराने छुट्टी पर थे जिसे उन्होने मंजूरी दी थी।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर शुक्ल को छुट्टी देने से श्रीवास्तव भड़क गये और कहा ‘‘ तुम्हारी खाल खींच लूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा।'' भरी सभा में डीएम के र्दुव्यवहार से उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वह बाहर चले आये। सीएमओ ने मामले की जांच और डॉक्टरों का सम्मान बचाने की गुहार लगायी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static