VIDEO: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में स्टाफ के प्रशिक्षण की धज्जियां उड़ाते दिखे CMO, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 06:24 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में स्टाफ के प्रशिक्षण (Training) की धज्जियां उड़ाते मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer), दो मिनट के लिए शिविर में पहुंचे थे सीएमओ साहब उसमें भी करिब डेढ मिनट तक फोन पर बात करते रहे और शिविर से चले गए।

योगी सरकार स्वास्थ्य विभाग में सुधार के लिए कई नई योजनाएं लागू कर रही है...जिसके तहत डॉक्टरों और कर्मचारियों के सुधार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है...इसी कड़ी में 20 मार्च को पूरे प्रदेश भर के जिला अस्पतालों में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया...मगर, इसी बीच मुरादाबाद से बेहद चौकाने वाली तस्वीर सामने आई... दरअसल, मुरादाबाद में भी राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया...जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी महज 2 मिनट के लिए पहुंचे और उसमें भी प्रशिक्षण देने के बजाय फोन पर बात करने के बाद वहां से चले गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static