दुआओं का दिखा असर: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश, फैंस में खुशी की लहर
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 12:48 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जन्मे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैंस और दोस्तों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। 15 दिन से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। दरअसल, देशभर में लाखों फैंस उनके स्वास्थ्य होने के लिए दुआएं कर रहे थे। ईश्वर ने फैंन की दुआएं सुन ली है। राजू श्रीवास्तव के PRO और एडवाइजर अजीत सक्सेना ने राजू की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आ गया है। राजू के होश में आने से कॉमेडियन के परिवार के चेहरों की मुस्कान लौट आई है।
बता दें कि बीते 10 अगस्त को राजू को दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आ गया था जिसके बाद से वह दिल्ली एम्स में भर्ती है । अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही कॉमेडियन बेहोश थे और वेंटिलेटर पर हैं। उनके परिवार और करीबी लोग लगातार उनकी सेहत से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ साझा करते आ रहे हैं।