बैक फुट पर आया पाकिस्तान!, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को भारत को सौंपा, 20 दिन से पाकिस्तान के कब्जे में था जवान

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 12:31 PM (IST)

लखनऊ: भारत सरकार और बीएसएफ के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान बैक फुट पर आ गया है। दरअसल,  ‘पाकिस्तान रेंजर्स' द्वारा हिरासत में लिए गए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू को पाकिस्तान ने भारतीय अफसरों को अटारी-वाघा सीमा पर हैंडओवर कर दिया है। इस पर जवान की पत्नी ने भारत सरकार और बीएसएफ अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।

PunjabKesari

आप को बता दें कि बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल को अनजाने में पंजाब के फिरोजपुर जिले के पास अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर गया था। शॉ की हिरासत ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध पैदा हो गया है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। उसके बाद से परिजन सरकार और अधिकारियों से वापस लाने की मांग कर रहे थे।

बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘‘आज सुबह 10.30 बजे कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ द्वारा पाकिस्तान से वापस लाया गया।'' विज्ञप्ति के अनुसार शॉ 23 अप्रैल 2025 को लगभग 11.50 बजे फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी पर रहते हुए अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और उन्हें पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाकिस्तान रेंजर्स के साथ नियमित फ्लैग मीटिंग और अन्य संचार चैनलों के माध्यम से बीएसएफ के लगातार प्रयासों से श्री शॉ वापसी संभव हो पायी है। फिलहाल जवान पूर्णम कुमार शॉ की वतन वापसी पर खुशी जताई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static