फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका, सबको रुला गया दुनिया को हंसाने वाला! इस मशहूर कॉमेडियन का 46 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबे तमाम सेलेब्स

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 01:30 PM (IST)

UP Desk : धनुष और थलपति विजय जैसे अभिनेताओं के साथ काम करने के लिए जाने जाने वाले तमिल अभिनेता और हास्य कलाकार रोबो शंकर ने 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता ने गुरुवार को चेन्नई के पेरुंगुडी स्थित GEM अस्पताल में अंतिम सांस ली। निधन से कुछ दिन पहले वह फिल्म सेट पर बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें 16 सितंबर 2025 को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया था। 

कुछ समय पहले से खराब चल रही थी तबियत 
बता दें कि पेट की एक जटिल बीमारी के कारण उन्हें भारी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग और कई अंगों के काम न करने की समस्या थी। अस्पताल ने एक बयान में कहा, "उन्हें गहन चिकित्सा प्रबंधन के साथ केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था।" हालांकि, उनकी हालत तेजी से बिगड़ती गई और 18 सितंबर को रात 9:05 बजे उनका निधन हो गया। कुछ समय पहले रोबो एक रियलिटी शो में भी आए थे, जहां उनकी हालत देख उनके चाहने वाले परेशान हो गए थे।

कमल हासन ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि 
यह खबर सामने आते ही उद्योग जगत से शोक संवेदनाएं आने लगीं, कमल हासन जैसे दिग्गजों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। हासन ने भावुक श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "रोबो शंकर, रोबो सिर्फ एक छद्म नाम है। मेरी डिक्शनरी में, आप एक इंसान हैं। इसलिए, मेरे छोटे भाई। तो क्या आप मुझे छोड़कर चले जाएंगे? आप चले गए, आपका काम हो गया। मेरा काम अधूरा है। आप कल हमारे लिए छोड़ कर चले गए। इसलिए, कल हमारा है।"

बहुत बड़ा नुकसान -अभिनेत्री राधिका सरथकुमार 
वहीं अभिनेत्री राधिका सरथकुमार ने भी एक्स पर एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "आप हास्य से हमेशा सभी को खुश रखते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। बहुत बड़ा नुकसान। परिवार और दोस्तों के लिए मेरी प्रार्थना है कि वे मजबूत रहें"

तमिलनाडु के सीएम ने व्यक्त किया शोक 
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी रोबो शंकर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "अभिनेता थिरु रोबो शंकर के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। मंचीय प्रस्तुतियों से शुरुआत करते हुए, उन्होंने टेलीविजन और सिनेमा में अपना सफर आगे बढ़ाया और तमिलनाडु के लोगों का मनोरंजन किया। मैं उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और उनके निधन पर शोक मना रहे फिल्म जगत के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static