स्विमिंग पूल में डूबने से क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर की मौत, SDRF को 2 घंटे बाद मिली डेडबॉडी, पुलिस विभाग में शोक; पिछले साल कस्टोडियल डेथ केस में हुए थे सस्पेंड
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 05:28 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की मौत PAC (प्रांतीय सशस्त्र बल) की 35वीं बटालियन के परिसर में बने स्विमिंग पूल में डूबने से हो गई। इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को सदमे में डाल दिया है।
स्विमिंग पूल में नहाते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी रविवार को PAC बटालियन के स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। इसी दौरान वे अचानक गहरे पानी में डूबने लगे। जब तक मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कस्टोडियल डेथ मामले में थे सस्पेंड
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर अश्विनी पिछले साल अक्टूबर में चिनहट थाने में अपनी तैनाती के दौरान एक कस्टोडियल डेथ के मामले में सस्पेंड किए गए थे। मोहित पांडे की कस्टडी में हुई मौत के बाद उनके परिजनों ने इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी समेत तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि, मोहित पांडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट या किसी बाहरी चोट की पुष्टि नहीं हुई थी।
सभी पहलुओं से जांच जारी
इंस्पेक्टर की मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे हादसे की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया उनकी मौत डूबने से हुई है। अश्विनी चतुर्वेदी मूल रूप से अंबेडकर नगर के रहने वाले थे।