बुर्के में दिखी मर्दाना चाल वाली औरत...लोगों ने उठाया पर्दा तो पकड़ लिया माथा, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला मोर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 05:50 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक आशिक को ऐसी आशिकी सूझी की अपने प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहनकर निकल पड़ा। चौराहे पर जब निकला तो लोगों को उसके चाल-ढाल को देखकर शक हुआ। प्रेमी को रोककर बुर्का उतार गया और पूछताछ किया गया तो पता चला कि वह अपनी हिंदू प्रेमिका से मिलने के लिए ऐसा ढोंग रचा था। फिलहाल आरोपी को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के चोरखरी चौराहे का है। सोमवार की शाम पर लोगों ने एक बुर्का धारी को घूमते हुए देखा। पहले तो युवती समझ कर लोगों ने उसे पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन उसके चाल चलन और हाव-भाव से लोगों को कुछ शक हुआ तो लोग उसके पास जाकर पूछताछ करने लगे। बुर्का निकलवाने पर पता चला कि बुर्का पहने युवक है और वह अपने प्रेमिका से मिलने के लिए आया है। बाद में जानकारी हुई कि बुर्का धारी युवक मुस्लिम है। वह गौरी बाजार थाना क्षेत्र के पिपराबारी गांव का निवासी सुहेल है। पढ़ाई के दौरान से ही वह एक हिंदू युवती के संपर्क में था। लोगों की नजरों से बचने के लिए वह बुर्का पहनकर अपने प्रेमिका से मिलने आया था।

 

वहां पर मौजूद लोगों को जैसे ही इस बात कि भनक लगी कि वह मुस्लिम है और अपनी हिंदू प्रेमिका से मिलने के लिए वह आया है तो भीड़ उग्र होने लगी। सूचना

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static