आम तोड़ रहे बच्चे को जहरीले कीड़े ने काटा, मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 01:40 PM (IST)

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बच्चे को एक जहरीले कीड़े ने डस लिया। तभी बच्चे ने घर आकर अपनी मां को सारी आपबीती बताई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्चे के परिजन उसे आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मामला डलमऊ क्षेत्र के ग्राम सभा डेरा मजरे पखरौली का है। यहां के निवासी बजरंगी का 10 वर्षीय नाबालिक पुत्र रिंकू शौच के लिए बाग गया था यहां वह आम तोड़ने लगा। इसी बीच बाग में किसी जहरीले कीड़े ने उसे काट किया। जिसके बाद उसने घर आकर अपनी मां चंद्रवती से कुछ काटने की बात भी बताई परिजन उसे लेकर स्थानीय सीएससी गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से पूरे परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया और शोक का माहौल व्याप्त हो गया। वहीं मृतक के भाई वीरेंद्र का कहना है कि हम सभी समझ नहीं सके और जहर पूरे शरीर मे फैल गया। जब तक उसे अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static