कुशीनगर में कंपोजिट स्कूल की प्रधानाचार्य का हाल! शिक्षा मंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक का नाम नहीं मालूम शिक्षकों का अधूरा ज्ञान, कैसे होगा छात्रों का कल्याण ?

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 01:32 PM (IST)

कुशीनगर ( अनुराग तिवारी ):  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कंपोडिट विद्यालय की प्रधानाचार्य को इतनी जानकारी भी नहीं थी कि यूपी के शिक्षा मंत्री का नाम क्या है यही नहीं देश के शिक्षा मंत्री का नाम भी उन्हें नहीं पता था हद तो तब हो गई जब उनसे देश की राष्ट्रपति का नाम पूछा गया तो उनकी बोलती ही बंद हो गई और कैमरा बंद करने को कहने लगी।

ये मामला कुशीनगर के खड्डा विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय बंजरीपट्टी का है। इस स्कूल में छात्रों की संख्या 281 है और यहां कुल 4 लोग स्टाफ है। जिनमें प्रधानाचार्य, शिक्षक और अन्य लोग शामिल हैं। इन्हीं के ऊपर बच्चों का भविष्य टिका हुआ है। लेकिन इनमें से कुछ शिक्षकों को कितनी जानकारी होगी। इसका इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।
PunjabKesari
इस विद्यालय की प्रधानाचार्य हैं पुष्पा रानी राय पहले उनसे कैमेरे पर देश के शिक्षा मंत्री का नाम पूछा गया तो उन्होंने संदीप बताया दूसरे सवाल में उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री का नाम पूछा गया तो संदीप मिश्रा बता दिया और यही नहीं हद तो तब हो गई जब प्रधानाचार्य पुष्पा रानी से देश के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया तो कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने कैमरा बंद करने को कह दिया। अब बड़ा सवाल यही है कि अगर शिक्षकों का यही हाल रहेगा तो नौनिहालों के भविष्य का क्या होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static