कोरोना महामारी से मरने वाले बस्ती युवक के मित्र में भी संक्रमण की पुष्टि

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 07:07 PM (IST)

गोरखपुर: कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में मरने वाले पहले युवक के 21 वर्षीय मित्र के भी वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेपी त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि युवक लॉकडाउन से पहले मुंबई से आया था। वह संक्रमण से मरने वाले युवक का मित्र था। कोरोना वायरस से संक्रमित युवक की सोमवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। अब उसके मित्र की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह जिला अस्पताल के कोविड-19 पृथक वार्ड में भर्ती है। उसके परिवार के सदस्यों को भी पृथक रखा गया है। सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

उन्होंने बताया कि बस्ती वाले युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 25 लोगों के नमूने जांच के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) भेजे गए थे।  गुरुवार को आयी रिपोर्ट में एक मामला पॉजिटिव है। युवक की मौत के बाद प्रशासन लगातार उन लोगों की तलाश कर रहा है, जो उसके संपर्क में आए थे। उसके परिवार वालों, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, जो उसके संपर्क में आए थे और जो उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, सभी को पृथक रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static