Corona vaccine टीके को लेकर कांग्रेस के दिग्गज ने PM मोदी पर कसा तंज

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 10:36 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के दिग्गज नेता व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने देश में शनिवार से शुरू हुए टीकाकरण अभियान को राष्ट्रहित में बताया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि वह सबसे पहले टीका लगवाते तो देशवासियों का भी विश्वास बढ़ता। तिवारी वृन्दावन में ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।

कांग्रेस नेता ने वैज्ञानिकों एवं चिकित्सकों को टीका विकसित करने पर बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं सबसे पहले टीका लगवाते तो लोगों का उनमें और टीके पर विश्वास बढ़ता। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटना को ईवेंट बनाने वाले मोदी ने सबसे पहले खुद टीका क्यों नहीं लगवाया, अगर अन्य राष्ट्राध्यक्षों के समान वे भी ऐसा करते तो ज्यादा बेहतर होता।

गौरतलब है कि इससे पूर्व जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव टीके को ‘भाजपा की वैक्सीन' बताकर किसी भी कीमत पर न लगवाने की बात कह चुके हैं तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव सबसे पहले प्रधानमंत्री को ही टीका लगवाने की बात कह चुके हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static