Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने हेमा मालिनी के खिलाफ मुकेश धनगर को बनाया उम्मीदवार, सीतापुर से बदला प्रत्याशी

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 08:36 AM (IST)

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ मुकेश धनगर को प्रत्याशी घोषित किया। इसके साथ ही, पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सीतापुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद नकुल दुबे के स्थान पर राकेश राठौड़ को उम्मीदवार घोषित कर दिया। मथुरा में हेमा मालिनी की चुनौती देने जा रहे धनगर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं। हेमा मालिनी मथुरा से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने पिछले दो चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज की थी। कांग्रेस अब तक कुल 232 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले उसने 11 अलग-अलग सूचियों में 231 उम्मीदवार घोषित किए थे। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद 6 और चरणों में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

भाजपा ने सुरजेवाला पर हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि प्रमुख विपक्षी पार्टी महिलाओं से नफरत करती है। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया जिसमें कांग्रेस सांसद सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए अभिनेत्री-नेता के बारे में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। हालांकि, यह नहीं पता चला कि यह वीडिया कब का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो न केवल उनके लिए बल्कि सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक है। उन्होंने सुरजेवाला का वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह राहुल गांधी की कांग्रेस है, जो महिलाओं से नफरत करती है। हेमा मालिनी इस लोकसभा चुनाव में भी मथुरा से भाजपा की उम्मीदवार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static