बजरंगबली की सियासत में कांग्रेस की एंट्री, पोस्टर जारी कर किया CM योगी पर वार

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 03:22 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान हनुमान को दलित बताकर विवादों में घिर गए हैं। उनके इस बयान के बाद शुरु हुआ राजनीतिक संग्राम थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं इस विवाद में अब कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है। 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री पर पोस्टर वार किया है। कांग्रेस ने राजधानी लखनऊ के प्रमुख चौराहे पर पोस्टर चस्पा किए हैं, जिसमें देश और हनुमान भक्तों से मुख्यमंत्री को माफी मांगने के लिए कहा गया है। पोस्टर में एक तरफ भगवान हनुमान तो दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी हुई है। जिसमें हनुमान को 'हे तुच्छ मानसिकता के व्यक्ति कुछ वोटों की खातिर मुझे भी राजनीति में ले आए' कहते हुए दिखाया गया है। यह पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल अवस्थी ने जारी किया है। 

प्रदेश में अक्सर राजनीतिक पार्टियों के बीच पोस्टर वार का सिलसिला जारी रहता है। अब देखना यह होगा कि बीजेपी इस पोस्टर का जवाब किस प्रकार देती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static