''बिहार में महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार''

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 10:06 AM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल नीत महागठबंधन की पराजय के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है। शुक्ल ने बुधवार रात यहां संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने राजद से 70 सीट लीं, लेकिन 19 सीटों पर ही कांग्रेस को जीत हासिल हो सकी। तेजस्वी यादव व राजद की पराजय में पूरा सहयोग कांग्रेस व राहुल गांधी का है।

उधर, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम को अनुमान के अनुरूप करार देते हुए कहा कि परिणाम ने "मोदी है तो मुमकिन है" का नारा चरितार्थ कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static