मथुरा में जातीय-सांप्रदायिक तनाव भड़काने की साजिश! संविधान निर्माता आंबेडकर की मूर्ति तोड़ी, ग्रामीणों ने गोवर्धन-बरसाना मार्ग किया जाम

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 03:23 PM (IST)

Mathura News, (मदन सारस्वत): मथुरा के गोवर्धन तहसील अंतर्गत गांव सीह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गोवर्धन बरसाना मार्ग पर गांव के चौराहे पर स्थित अंबेडकर पार्क में लगी हुई संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का हाथ व उंगली अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई।
PunjabKesari
यह रात्रि की गई घटना है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने गोवर्धन बरसाना मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है और शासन-प्रशासन से ऐसी शरारती तत्वों के खिलाफ जो क्षेत्र का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अंबेडकर पार्क पहुंच गए हैं।
PunjabKesari
एसपी देहात, सीओ गोवर्धन, थाना अध्यक्ष गोवर्धन सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static