कांस्टेबल ने खोली पुलिस लाइन की पोल, भोजनालय और शौचालय में फैली गंदगी का वीडियो किया वायरल

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 11:25 AM (IST)

गाजीपुर(अनिल कुमार): पुलिस विभाग लगातार अपने को चुस्त-दुरुस्त रखने की बात करता है और साथ ही साथ अनुशासन की भी बात करता है, लेकिन गाजीपुर में एक पुलिस कांस्टेबल जिसने पिछले दिनों फिरोजाबाद पुलिस लाइन के भोजनालय में बनने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था। सिपाही मनोज कुमार ने गाजीपुर जनपद के पुलिस लाइन के पास भोजनालय और शौचालय में व्याप्त गंदगी को लेकर एक वीडियो वायरल किया है जिसके बाद गाजीपुर पुलिस की पोल खुलती नजर आ रही है।

PunjabKesari
जानकारी मुताबिक कांस्टेबल मनोज कुमार ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जबकि इसी मामले में फिरोजाबाद में वीडियो प्रसारित होने के बाद मनोज कुमार का तबादला गाजीपुर के लिए किया गया था।

PunjabKesariआपको बता दें कि कांस्टेबल वीडियो में खुद अपना नाम और बैच नंबर बताने के साथ ही साथ पुलिस लाइन में स्थित भोजनालय जहां पर सैकड़ों पुलिसकर्मी प्रतिदिन भोजन करते हैं वहां पर किस तरह से गंदगी है, वहां के दरवाजे टूटे हुए हैं, शौचालय गंदगी से भरा हुआ है, यह सब अपने वीडियो के माध्यम से भोजनालय कक्ष के बाहर का दृश्य जहां कूड़ा फैला हुआ है, बाथरूम की गंदगी के साथ ही जर्जर फर्श को दिखाते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static