सिपाहियों ने महिला दारोगा के साथ की अभद्रता, दोनों पुलिसकर्मी गिरफ्तार; किया निलंबित
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 11:05 AM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी में एक महिला दरोगा से अभद्रता के आरोप में दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सिपाही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए गए, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एक पुलिसकर्मी यूपी 112 और दूसरा पुलिसकर्मी यातायात पुलिस में तैनात है।
यह भी पढ़ें...
यूपी में बदला मौसम का मिजाज; आज कई इलाकों में होगी बारिश, 26 सितंबर तक सिलसिला रहेगा जारी
हापुड़ में बड़ा हादसा: दीवार तोड़कर ढाबे में घुसा बेकाबू कैंटर; खाना खा रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत
झूठी शान के लिए हत्या: पहले प्रेमी को घर बुलाया, फिर पेड़ से बांधा और पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
सिपाहियों ने महिला दरोगा के साथ की अभद्रता
पुलिस क्षेत्राधिकार दीपक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि अमरोहा के गजरौला थाने में तैनात एक महिला उप निरीक्षक की ड्यूटी मंगलवार रात चंदौसी के मेला गणेश चौथ में लगी थी। वह बुधवार को ड्यूटी से वापस जा रही थी तभी रास्ते में कार सवार दो सिपाहियों ने उसका पीछा किया। उन्होंने बताया कि आरोप है कि महिला दारोगा ने जब संभल के बहजोई थाना क्षेत्र स्थित इस्लामनगर मार्ग पर अपनी कार रोकी तो सिपाहियों ने उसके साथ अभद्रता की।
यह भी पढ़ें...
Deoria News: तेज रफ्तार कार ने तोड़ा बैरियर, चोट लगने से डयूटी पर तैनात सिपाही की मौत
UP की सभी विधानसभाओं में विकसित होंगे पर्यटन स्थल, पहली योजना लखनऊ में स्वीकृत
सिपाहियों को किया निलंबित
महिला दारोगा ने जब पीछा करने का विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्रता और छेड़खानी की। दोनों आरोपियों की पहचान रविंद्र और पवन चौधरी के रूप में हुई है। महिला दरोगा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ छेड़खानी तथा धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने दोनों सिपाहियों को निलंबित भी कर दिया है।