Noida: कोरोना काल में शहीद हुए पत्रकारों की स्मृति में देश के पहले स्मारक का निर्माण शुरू

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 11:02 PM (IST)

नोएडा: कोरोना के दौर में काल कवलित हुए देश के करीब 500 पत्रकारों की स्मृति में नोएडा के सेक्टर 72 के स्मृति वन में स्मारक का निर्माण शुक्रवार को शुरू हो गया। स्मारक का निर्माण करा रहे नोएडा मीडिया क्लब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्मारक गोलाकार आधार पर त्रिभुजाकार होगा
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर ने बताया कि स्मारक का निर्माण कार्य दो माह में पूरा हो जाएगा और इस पर राज्यवार दिवंगत पत्रकारों के नाम अंकित कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्मारक गोलाकार आधार पर त्रिभुजाकार होगा, जो मीडिया के तीनों हिस्सों प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल माध्यमों का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इन पर दिवंगत पत्रकारों के नाम उत्कीर्ण किए जाएंगे।

पत्रकारों के लिए यह देश का पहला और इकलौता स्मारक
पराशर ने बताया कि नोएडा अथॉरिटी ने शहर के सेक्टर-72 'स्मृति वन' में यह स्मारक बनाने के लिए भूमि आवंटित की है। उन्होंने बताया कि नोएडा मीडिया क्लब की टीम ने देशभर में पत्रकारों की संस्थाओं, राज्य सरकारों और गैर सरकारी संगठनों से संपर्क करके डाटा एकत्र किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए यह देश का पहला और इकलौता स्मारक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static