कोरोनाः गुजरात से लखनऊ पहुंचीं रेमडेसिविर की 25 हजार डोज, पैरासिटामॉल समेत 8 दवाओं की सुनिश्चित की गई उपलब्धता
punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 09:01 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संकट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है। जिसके तहत एक ही दिन में 20510 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेट प्लेन अहमदाबाद भेजकर रेमडेसिविर की 25,000 डोज मंगाई है। बाजार में इसकी किल्लत पैदा होते देख सीएम योगी ने डोज मंगाने का फैसला लिया था। सीएम योगी ने प्रदेश में रेमेडिसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट तलब की थी।
इस बाबत सीएम योगी ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित कोरोना के इलाज में उपयोग की जा रही आठ दवाओं की उपलब्धता पर नजर रखी जा रही है। जिसके तहत राज्य के हर जिले में रेमडेसिविर, आईवरमैक्टिन, पैरासिटामोल, डाक्सिसाईक्लिन, एजिथ्रोमायसिन, विटामिन सी, जिंक टेबलेट, विटामिन बी काम्पलेक्स और विटामिन डी 3 की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इन दवाइयों की किसी भी जिले में कोई कमी ना होने पाए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दवा निर्माता कंपनियों से भी बात की है।