बाराबंकी में फिर फूटा कोरोना बम, 246 नए मामले सामने आने से हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 11:35 AM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जनपद में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। पिछले 48 घंटो में कोरोना के 246 नये मामले सामने आने में बाद जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
PunjabKesari
बता दें कि शुक्रवार को 128 लोगों के कोरोना सैम्पल पॉज़िटिव पाए जाने के बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 937 हो गयी है। जिसके बाद शहर में सैनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। जिले में अब तक 2692 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 
PunjabKesari
ज़िला प्रशासन की माने तो इसमें से 1733 मरीज़ उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं 546 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है जबकि बाकी लोगों का जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालो में ईलाज चल रहा है। डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static