कोरोना ने मचाई तबाही, एडिशनल सिविल जज अमी सिंह की कोरोना से मौत

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 03:39 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी ने भयंकर तबाही मचा रखा है जिसे लेकर चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इसी क्रम में बनारस जिला की रहने वाली एडिशनल सिविल जज अमी सिंह की कोरोना से मौत हो गई। वहीं उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बता दें कि उनकी कुछ दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इस पर उन्हें भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर इनका इलाज चल रहा था। परंतु इसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। जहां पर इलाज के दौरान उनकी आज मौत हो गई। अमी सिंह 2018 में जज के पद पर कार्यरत हुई थी।   दिसम्बर 2019 से अब तक भदोही जिले में वह जज थी।

गौरतलब है कि भदोही जिले में हर दिन सौ से डेढ़ सौ तक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। शासन द्वारा जारी की जाने वाली सूची में मृतकों की जो संख्या बताई जा रही है, उसके वास्तविक संख्या से अलग होने की बात कही जा रही है। वहीं बीजेपी के कई स्थानीय नेता भी जिले में कोरोना के इलाज की व्यवस्थाओं और सरकारी दावों पर गंभीर सवाल खड़ा कर चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static