कोरोना का कहर: लखनऊ में पहला सरकारी अस्पताल हुआ सील, दो दिन पूर्व भर्ती महिला समेत 3 पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 03:43 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसी बीच राजधानी लखनऊ स्थित रानी लक्ष्मीबाई (आरएलबी) संयुक्त अस्पताल को सील कर दिया गया है। दो दिन पूर्व इलाज के लिए भर्ती महिला मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

बता दें कि दो दिन पहले राजधानी के आरएलबी संयुक्त अस्पताल में एक गर्भवती महिला इलाज के लिए भर्ती हुई थी। जिसके बाद कोरोना के कुछ लक्षण होने की आशंका में उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। वहीं शुक्रवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद अस्पताल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सभी अस्पताल कर्मियों के जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। जिनमें 51 डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, 16 पुलिस और 12 आशा ज्योति केंद्र के स्टाफ शामिल हैं। फिलहाल इनकी रिपोर्ट आने तक अस्पताल सील रहेगा।

गौरतलब हो कि जहां गुरुवार को लखनऊ में कोई नया केस नहीं मिलने से राहत मिली थी वहीं शुक्रवार को तीन नए केस मिलने से चिंता बढ़ गई है। शुक्रवार को केजीएमयू में हुई जांच के अनुसार 738 टेस्ट में 11 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से तीन संक्रमित मामले लखनऊ के हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static