पीलीभीत: सऊदी से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 11:25 AM (IST)

पीलीभीतः कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने यूपी के 16 जिलों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है। वहीं इसी बीच पीलीभीत से एक महिला को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी ने दी है।

बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिन पहले सऊदी अरब से उमरा कर लौटी थी। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग उन लोगों की तलाश में जुट गया है, जो इस महिला के संपर्क में आए थे। ताकि उन्हें आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया जा सके।

यूपी के 15 जिलों में 23 से 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, कानपुर,  सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, बाराबंकी, पीलीभीत आदि शामिल हैं। पीलीभीत की एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद यूपी में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static