महोबा में 2 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 04:50 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में जिला अस्पताल में तैनात 2 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बीते 29 अप्रैल को जिला अस्पताल सहित 28 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस केस मिलने के चलते पूरे नगर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। अपनी-अपनी सरकारी गाड़ियों से निकले दोनों अधिकारियों ने माइक से अलाउंस कर सभी को घरों में रहने की हिदायत दी है।

जानकारी मुताबिक शहर में 2 करोना पॉजिटिव मामले निकलने से महोबा जिला अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है, तो वहीं जिला अस्पताल को सैनिटाइज करने के लिए सीएमओ ने निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने सभी सामाजिक दूरी बनाए रखने की और मास्क का प्रयोग करने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static