PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, सामने आए 341 पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 04:46 PM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र व उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या में गत दिनों की अपेक्षा धीरे-धीरे कमी आ रही है और मंगलवार को मात्र 341 लोग में ही संक्रमित की पुष्टि हुई है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ ही पहले से इसके मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी वृद्धि हुई है।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त ताजा जांच परिणामों में 341 में जानलेवा वायरस की पुष्टि हुई है। इस प्रकार जिले में उनकी मौजूदा संख्या घटकर 9879 रह गई। इन लोगों का इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों के अलावा संबंधित लोगों के घरों पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 75,796 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से 65,267 स्वस्थ हुए तथा 650 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static