सावधानी ना बरतना पड़ा महंगा! प्रयागराज में तेजी से फैल रहा कोरोना, प्रतिदिन मिल रहे 20-25 नए कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 01:17 PM (IST)

प्रयागराजः यूपी में लोगों की बढ़ती लापरवाही के चलते कोरोना ने एक बार फिर से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते प्रयागराज में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी तेजी से बढ़ रही है। जहां आए दिन 20 से 25 लोग करोना संक्रमित मिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले महीने सक्रिय मरीजों की संख्या 92 रही। वही अब यह संख्या बढ़ कर 128 तक पहुच गई है।

बता दें कि स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में 10 करोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। जहा के डॉ. सुजीत कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना से पीड़ित जिन 10 लोगों का इलाज किया जा रहा है, उसमें ज्यादातर पुरानी बीमारी से ग्रसित हैं। जबकि अभी तक किसी करोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन 2000 सैंपलों की जांच की जा रही है। जिसमें से सिर्फ 10 से 15 मरीज ही निगेटिव होते है। वही उन्होंने बताया कि मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते सब लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static