COVID-19: यूपी के CM योगी ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला टीका, सभी लोगों से की ये अपील
punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 08:56 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार को कोराना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। योगी सुबह 8 बजे सिविल अस्पताल पहुंचे और टीका लगवाया। वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद सीएम ने देश के वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया और लोगों से अपील की कि सभी लोग जो टीकाकरण के लिए एलिजिबल हैं वे वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है। प्रदेश सरकार के कई नेताओं और अफसरों ने भी वैक्सीन लगवा ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा सरकार के बड़े नेताओं ने वैक्सीन लगवाई है। पीएम के अलावा अलावा मुख्तार अब्बास नकवी, शिवपाल यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और यूपी के कानून मंत्री मंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई नेताओं ने भी वैक्सीन लगवाई है।