बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना में भ्रष्टाचार जगजाहिर: अखिलेश ने किया सवाल- ''क्या ED सरकार के भ्रष्टाचार की भी जांच करेगी''

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 08:35 AM (IST)

जौनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना में भ्रष्टाचार मामले की ईडी से जांच का आदेश क्यों नहीं दिया गया।

यादव ने जौनपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईडी केन्द्र सरकार के इशारे पर राजनीतिक दलों के लोंगो को परेशान करने का एक साधन बन गयी है। उन्होंने प्रश्न किया,‘‘ क्या ईडी सरकार के भ्रष्टाचार की भी जांच करेगी ? बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है उसकी जांच ईडी क्यों नहीं करती।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 16 जुलाई को किया था और इसके चार दिन बाद बारिश के कारण इसमें गड्ढे बन गए थे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को ईडी परेशान कर रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2024 में सपा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करेगी और उसका सफाया करके दम लेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static