Farrukhabad News: गोवंश खाल-मांस का गोरखधंधा पकड़ा गया, हिंदू संगठनों का हंगामा
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 11:39 AM (IST)
Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। हिंदू संगठनों ने गोवंश की खाल, मांस और हड्डियों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के मदर इंडिया कोल्ड के सामने ठंडी सड़क का बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक, नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के कर्मचारी मृत गायों को कटरी धरमपुर स्थित गौशाला में भू-विसर्जित करने की जगह खुले में फेंक देते थे। इसी लापरवाही का फायदा “सफेद खाल माफियाओं” ने उठाया। बताया जा रहा है कि ये माफिया मृत गोवंश की खाल, मांस और हड्डियों को अलग-अलग करवाकर गोदामों में एकत्र करते थे।
सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हुए थे वीडियो
गौशाला के बाहर कई बार मृत गायों के शव पड़े होने और कुत्तों द्वारा नोचने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने तब कोई सख्त कार्रवाई नहीं की थी।
हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
शुक्रवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर गोदाम में छापा मारा, जहाँ बड़ी मात्रा में गोवंश की खाल और हड्डियाँ बरामद हुईं। मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई और संगठन के लोग कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और पाँच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और नगर पालिका कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
लोगों की मांग
स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने नगर पालिका कर्मियों और सफेद खाल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही गोवंश के अवशेषों के निस्तारण में पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की भी अपील की गई है।

