मानवता शर्मसार: गौशालाओं में गौवंशों की बड़ी संख्या में हो रही मौत, जिले के अधिकारी साधे हुए हैं चुप्पी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 03:30 PM (IST)

फर्रुखाबाद(दिलीप कटियार): उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। जहां देश में तरफ गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कराने के लिए विभिन्न संगठन मांग उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गौशाला में ही गोमाता की ऐसी दुर्दशा हो रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार गायों के संरक्षण के लिए नित नए कदम उठाने का दावा कर रही है। जिले में सरकारी गौशाला में गायों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हर रोज गौवंश की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। गौशालाओं में लगातार हो रही गायों की मौत के वीडियो वायरल हो रहे है। वहीं एक शख्स का मरी पड़ा गायों का धुरा लेकर मांस निकालने का वीडियो वायरल हो रहा है।
जानकारी मुताबिक फर्रुखाबाद की गौशालाओ में पिछले महीनों में देखभाल के अभाव में गौवंश की लगातार मौत हो रही है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है। बेसहारा गोवंश को सड़कों से पकड़ कर अस्थाई गौशालाओं तक तो पहुंचा दिया गया, लेकिन उनके लिए ना तो पर्याप्त भूसा और ना ही चारे की व्यवस्था की गई। अब भूख और गर्मी के चलते बेसहारा गोवंशों की जान पर बन आई है। गौशाला की स्थिति यह है कि यदि चंदा देने वाले लोग चंदा ना दें, तो यहां 10 गायों का भी पालन पोषण करना संभव नहीं है।
बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा गौशाला को जो अनुदान दिया जा रहा है, उससे एक बार के चारे का भी खर्चा नहीं चल सकता है। हम बात कर रहे हैं फर्रुखाबाद के ब्लाक मोहम्मदाबाद क्षेत्र के खटाहा मौधा ग्राम पंचायत की। जहा बबूल के जंगल में करीब आधा दर्जन से अधिक गाय मरी पड़ी है। उन गौवंशों की मौत के बाद जमीन में ना दफनाकर बबूल के जंगल में फेंक दिया जाता है। बबूल के जंगल से अब एक व्यक्ति का मरी हुई गायों को चाकू से काटकर मासं निकालने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो ने मांस काटकर निकालने वाले शख्स ने साफ-साफ बताया कि पहले वह यह काम ठेकेदार के साथ करता था लेकिन अब खुद ही मरी हुई गायों की हड्डियां और मांस निकालकर ले जाता है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि उत्तर प्रदेश सरकार गायों को लेकर जिले में काफी बजट भेजती है फिर भी गाय भूख प्यास से तड़प-तड़पकर अपना दम तोड़ देती हैं। वहीं बीमार गायों को सही से इलाज नहीं मिल पाता है। मानवता को शर्मसार करने का एक दूसरा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गौशाला के अंदर पड़ा बीमार गायों को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे हैं। जब जिले की सीडीओ से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि गौशाला में ना तो कोई गाय बीमार है और ना ही किसी गाय की मौत हुई है। अब सवाल यह है कि अधिकारी लगातार हो रही गायों की मौतों पर चुप्पी साधे हुए हैं ,जबकि गौशालाओं में हो रही गायों की मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है।