जेल में बंद माफिया Vijay Mishra पर शिकंजा, भतीजे की करोड़ों की सम्पत्ति हुई कुर्क…VIDEO
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 08:07 PM (IST)
Prayagraj News: आगरा जेल में बंद माफिया विजय मिश्रा के भतीजे के अवैध साम्राज्य पर भदोही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है…दरअसल प्रयागराज के अल्लापुर स्थित दो मंजिला आलीशान मकान को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत भदोही पुलिस ने कुर्क किया है…कुर्क होने वाली संपत्ति की अनुमानित कीमत आठ करोड़ 25 लाख से ज्यादा है….आरोप है कि माफिया विजय मिश्रा के भतीजे सतीश मिश्रा ने इस संपत्ति को अवैध तरीके से धन अर्जित करके बनाया था...भदोही पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने 17 सितंबर 2023 को इसे कुर्क करने का आदेश पारित किया था...जिसके अनुपालन में भदोही पुलिस ने बाकायदा ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचकर डुगडुगी बजाकर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है...
बता दें कि माफिया विजय मिश्रा भदोही के ज्ञानपुर से विधायक रहा है...उसके खिलाफ गैंगस्टर समेत तमाम गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं...गैंगस्टर मामले में उसका भतीजा सतीश मिश्रा भी आरोपी है...गैंगस्टर के तहत अपराध से अर्जित उसकी संपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है...जिसमें प्रयागराज के अल्लापुर स्थित दो मंजिला मकान को भी चिन्हित किया गया था...जिसे भदोही पुलिस की रिपोर्ट पर भदोही डीएम ने कुर्क करने का आदेश 17 सितंबर को पारित किया था... जिसके अनुपालन में आज बाकायदा विधिक प्रक्रिया अपनाने के बाद भदोही पुलिस ने कुर्क किया है...कुर्क होने वाली संपत्ति दस्तावेजों में गैंगस्टर सतीश मिश्रा की पत्नी वैशाली मिश्रा और सास माधुरी देवी के नाम थी….