सनकी पिता ने 3 साल के बेटे को गड्ढे में फेंका, ग्रामीणों ने बचाई जान
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 09:33 PM (IST)

बरेली(रिठौरा) - थाना हाफिजगंज के रिठौरा के मोहल्ला मोहनपुर की रजा बस्ती में रहने वाले नाजिम ने बुधवार सुबह तीन साल के बेटे को गांव बकरापुर में बड़ी नहर के पास गड्ढे में फेंक दिया। ग्रामीणों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उसे निकालकर पुलिस को सौंपा।
नाजिम दिमागी रूप से कमजोर है। सुबह परिजन जब सोकर उठे तो देखा नन्हा अदनान (3) घर में नहीं दिख रहा। उसे घर में खोजा, लेकिन कहीं नहीं मिला तो घर में कोहराम मच गया। तमाम पड़ोसी इकट्ठा होकर बच्चे की खोज में लग गए। उधर सुबह को खेतों पर काम को निकले ग्रामीणों ने एक मासूम को बूंदाबांदी के बीच गड्ढे में सिसकते सुना किसी तरह उसे बाहर निकाल कर कलापूर मंदिर पर ले आए। ग्रामीणों ने बच्चे को कपड़े पहनाए।
चौकीदार सूरज ने 112 तथा इज्जतनगर पुलिस को बच्चा मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में ले लिया। तब तक मासूम के परिजनों की तलाश शुरू की। तब तक बच्चे के घरवालों को किसी ने बताया कलापुर में एक बच्चा मिला है। सब उसी तरफ दौड़ पड़े। लेकिन तब तक पुलिस मासूम को लेकर रिठौरा उसके पर पहुंच गयी। पूछताछ कर बच्चा माँ मुनीषा बेगम को सौंप दिया।