Crime in Saharanpur: पिता बना हैवान, छोटे बेटे के साथ मिलकर मंदबुद्धि बेटे को दी दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 05:24 PM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके पिता और छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था।
मामूली विवाद के चलते पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी बाटू और उसके पुत्र पंकज को रविवार देर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। इसके पहले उन्होंने बताया था कि शनिवार देर रात थाना देवबंद के ग्राम भायला निवासी बाटू ने परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी होने के दौरान अपने छोटे बेटे पंकज की मदद से बड़े पुत्र सचिन (25) की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें...
- कलयुगी पत्नी! बॉयफ्रेंड को भाई बनाकर ले आई घर, रंगे हाथों पकड़ी गई तो पति की ही कर दी पिटाई
- UP Politics:कई नेता BJP में शामिल होने को बेताब, स्वामी प्रसाद भी लाइन में- BJP विधायक शलभ मणि
मृतक की मां ने अपने बेटे और पति के खिलाफ थाने में दी तहरीर
बताया जाता है कि सचिन मानसिक रूप से कमजोर था। उन्होंने बताया कि सावित्री ने अपने पति और पंकज को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी और रविवार देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया।