Crime News: बेटी से छेड़छाड़ कर रहे मनचलों का विरोध करना पिता को पड़ा भारी, पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 02:16 PM (IST)

आजमगढ़, Crime News: उत्तर प्रदेश में अपराधी अभी भी कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। इसकी ताजा बानगी आजमगढ़ में देखने मिली है। जहां एक पिता को अपनी बेटी को छेड़छाड़ से बचाना भारी पड़ गया। शोहदों ने लड़की के पिता पर हमला कर दिया। पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। जिसके बाद शख्स को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली स्थित कोलबाज बहादुर इलाके का है। यहां मृतक की बेटी के साथ गांव के कुछ बुजुर्ग छेड़छाड़ करते थे। इसका विरोध करने पर दबंगों ने लड़की के पिता की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, परिवार के अन्य सदस्यों की भी पिटाई की। इस घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। दबंगों के प्रति ग्रामीण में भारी आक्रोश है। आरोपियों के खिलाफ ग्रामीण सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Varanasi News: गंगा आरती देखकर घर लौट रही युवती से गैंगरेप, वायरल VIDEO भाई तक पहुंती तो...
वहीं, पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की शिकायत मृतक के बेटे सनी साहनी ने कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में सनी ने भोला साहनी, शिवम साहनी, डिप्टी साहनी, दरोगा साहनी और विकास साहनी के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों के खिलाफ ग्रामीण सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

जमीनी विवाद में भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर की थी चाचा की हत्या, अब दोनों चढ़े पुलिस के हत्थे (VIDEO)