Kaushambi News: हाईवे पर लूट के बाद हत्या में शामिल 1 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 04:08 PM (IST)

Kaushambi News, (कुलदीप द्विवेदी): कौशांबी पुलिस और एसटीएफ की सयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश कार्तिक राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह वही बदमाश है जो हाईवे पर लूट के बाद हत्या की सनसनीखेज वारदात में शामिल था।
PunjabKesari
बता दें कि कोखराज थाना क्षेत्र में हुई करोड़ों की लूट और हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश कार्तिक राजभर को पुलिस ने दबोच लिया। एसटीएफ वाराणसी और कोखराज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी नगर पटियाला पंजाब से की गई। 15 मई को बदमाशों ने कोखराज क्षेत्र के NH-19 पर एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर करोड़ों की कीमत का कॉपर वायर लूट लिया था। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। 17 मई को इस लूटकांड का मुख्य आरोपी संतोष एक पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। पुलिस को लंबे समय से कार्तिक की तलाश थी, जिसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि गैंग से जुड़े बाकी सदस्यों की जानकारी मिल सके।
PunjabKesari
पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से हाईवे लूट गैंग पर बड़ा असर पड़ेगा। एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्त में आने से पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static