बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े कार से 22 लाख 50 हजार रुपए उड़ाए, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 06:16 PM (IST)
अम्बेडकरनगर: जिले में अपराधियों में कानून नाम का काई खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल, आज दिन दहाड़े बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में रखी 22 लाख 50 हजार की रकम लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ATM फ्रेंचाइजी धारक हेमन्त सिंह एचडीएफसी बैंक शहजादपुर रुपये निकाल कर कार से अपने चालक के साथ अकबरपुर की तरफ निकले थे। इसी दौरान अचानक गाड़ी पंचर हो गई फिर ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क के बगल में खड़ी कर दी। पहले से घात लगाए बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई और अगल-बगल की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया लेकिन कुछ भी सुराग पुलिस के हाथ नही लगा है।
पुलिस के अनुसार इंडिया वन एटीएम के फ्रेंचाइजी धारक हेमन्त सिंह एचडीएफसी बैंक शहजादपुर से 22 लाख 50 हजार रुपये निकाल कर कार से अपने चालक के साथ अकबरपुर की तरफ निकले। बैंक से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर पहुंचे ही थे कि गाड़ी का पहिया अचानक पंचर हो गया। चालक चक्का निकाल कर बगल की दुकान पर बनवाने लगा। इसी बीच फ्रेंचाइजी धारक हेमन्त सिंह के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया और वे गाड़ी के बगल खड़े होकर बात करने लगे। इसी दौरान गाड़ी के अंदर रखा रुपयों से भरा बैग बदमाश लेकर गायब हो गए। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ ASP संजय राय जांच पड़ताल में जुट गए। अगल- बगल के प्रतिष्ठानों और दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर जांच पड़ताल कर रही है फिलहाल अभी तक आरोपी को के बारे में पुलिस को कुछ भी सुराग नहीं मिल सका है।