''गो-हत्या करने वाले की गर्दन काट दो...किसी की हैसियत नहीं, जो मेरी बात काट दे'', नंदकिशोर गुर्जर का बयान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:05 PM (IST)
Saharanpur News: लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर अकसर अपने बयानों से चर्चा में रहते है। एक बार फिर उन्होंने एक भड़काऊ बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी को गोवंश काटते हुए देखा जाए, तो उसकी गर्दन काट देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपनी “मां” यानी गाय की सुरक्षा के लिए ऐसा करना चाहिए। नंदकिशोर गुर्जर ने ये बयान सहारनपुर के रणदेवा गांव स्थित प्यारे जी महाराज मंदिर में आयोजित सनातन चेतना सम्मेलन में कही।
गोवंश काटने वाले को दे सख्त सजा
विधायक ने कहा कि हिंदू समाज अपने खिलाफ की जाने वाली बातों पर चुप रहता है, जबकि कुछ लोग देवी-देवताओं का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह चुप रहने का समय नहीं है और हिंदुओं को प्रतिक्रिया देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई गोवंश काटने वाला मिल जाए तो उसके सामने हाथ नहीं जोड़ने, बल्कि उसी समय उसकी गर्दन काट देनी चाहिए। ताकि उसे तुरंत सख्त सजा मिले सके।
'मुख्यमंत्री की जितनी चलती है...'
गुर्जर ने जनसंख्या को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में एक समुदाय की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और कैराना में यदि हिंदू एकजुट होकर वोट देते, तो वहां हिंदू सांसद होता। उन्होंने सुझाव दिया कि हिंदुओं को अपने आस-पास वाल्मीकि और पासी समाज के लोगों को बसाना चाहिए। उन्होंने कश्मीर को लेकर भी दावा किया कि कांग्रेस जिहादियों को पैसे देकर हवाई यात्रा कराती है और बाद में वे हिंदू-विरोधी गतिविधियां करते हैं। वहीं, लखनऊ की राजनीति पर बोलते हुए गुर्जर ने कहा कि राजधानी में भी कोई उनकी बात काटने की हिम्मत नहीं रखता। मुख्यमंत्री की जितनी चलती है, उससे कम तुम्हारे भाई की भी नहीं चलती।

