सनकी पति ने उठाया खौफनाक कदम: कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, घंटों बैठा रहा शव के पास आरोपी पति

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 06:13 PM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में असोथर थाना क्षेत्र के सरवल गांव में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमलाकर 66 वर्षीया अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि सरवल गांव में बुधवार की तड़के करीब तीन बजे शिवबरन शर्मा (68) ने घर के दरवाजे के बाहर सो रही अपनी पत्नी ललिता (66) के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के पहुंचने तक वह शव के पास बैठा रहा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि शिवबरन शर्मा के विरूद्ध उसके बड़े बेटे बबलू की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है एवं शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है। यादव ने बबलू के हवाले से बताया कि शिवबरन अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था एवं कहीं आने-जाने पर वह उसका पीछा करता था। पुलिस के अनुसार यहां तक कि ललिता जब शौच के लिए जाए, तब भी वह साथ जाता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static