दबंगों का टूटा दलित पर कहर: दी तालिबानी सजा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 06:31 PM (IST)

मैंनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मानवता और इंसानियत को तारतार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दवंग बेख़ौफ़ होकर दलित को तालबानी सजा दे रहे रहे। युवक रहम की भीख मांग रहा है। उसके बावजूद भी दवंग लातघूसों से उसके शरीर पर कूद जमकर पिटाई कर रहे है। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो किशनी थाना क्षेत्र के तरिहा रामनगर गांव का बताया जा रहा है। जहां निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र नंद लाल दानव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 23 मार्च को सुबह 9 बजे मनरेगा में मजदूरी करने के लिए जा रहा था। तभी ग्राम नगरिया कुशलपुर के पास 8 दिन पूर्व उसके भाई की मोपेड से रास्ते में पड़ी खेत भरने वाली प्लास्टिक की लेजम का पाइप फट गया था। जिससे गुस्साए दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई की। उसी बात को लेकर आज दबंग कप्तान सिंह चौहान मोहित चौहान ,कन्हैया सिंह चौहान ,सुधीर दिक्षित आदि लोगों ने मिलकर जाति सूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लात घूसे जमकर पिटाई की। युवक को गंभीर चोटें आई हैं पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।