'आई लव मोहम्मद' के समर्थन में करना था प्रदर्शन; 6 हजार जवान तैनात, छावनी बना इलाका, पुलिस देख बदले मौलाना के सुर
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 04:03 PM (IST)

बरेली (जावेद खान): यूपी के बरेली में आई लव मोहम्मद पोस्टर के समर्थन में आज इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने आज प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। उनके इस आह्वान के बाद पुलिस ने बरेली की गलियों को छावनी बना दिया है। सुरक्षा के लिए 6 हजार जवान तैनात किए गए है। पुलिस की इस तैयारी को देखकर मौलाना ने अपने सुर बदल लिए है और अब प्रदर्शन को टाल दिया गया है।
राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन
प्रदर्शन को टाल देने के बाद मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि अब प्रदर्शन नहीं होगा। अब वो राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे। बता दें कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करने और कलक्ट्रेट जाकर अधिकारियों को ज्ञापन देने का ऐलान किया था।
6 हजार जवान सुरक्षा में तैनात
मौलाना के इस आह्वान के बाद सुरक्षा के लिए 6 हजार जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस ने सौदागरान और विहारीपुर की गलियों को छावनी बना दिया है। इन्हीं गलियों में घूमकर डीएम एसएसपी ने बिना अनुमति आयोजन पर कार्रवाई की बात कह दी। देर रात तक आईएमसी प्रवक्ता का भी मौलाना से संपर्क नहीं हो पा रहा था। बरेली के चप्पे चप्पे पर निगरानी की जा रही थी. जिसे देखते हुए मौलाना ने आखिरी समय पर प्रदर्शन निरस्त कर दिया।