वरिष्ट पत्रकार का निधन, दो दिन पूर्व लगवाया था कोरोना का टीका

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 02:01 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक हिन्दी दैनिक के न्यूरो चीफ पत्रकार सुधाकर पाण्डेय का शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री पाण्डेय ने तीन दिन पूर्व कोरोना का टीकाकरण जिला अस्पताल में कराया था। उनको उसके बाद से बुखार आ रहा था। गुरुवार की रात तबीयत ज्यादा खराब होने पर उनको जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में लाया गया था। जहां उपचार के दौरान सुबह पांच बजे निधन हो गया। श्री पाण्डेय अभी कुछ वर्ष पूर्व एक हाई स्कूल से एल टी ग्रेट शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए थे।श्री पाण्डेय के परिवार में चार बेटी और पत्नी हैं । उनके निधन पर यहां के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static